हम सब जानते ही की मुक प्राणी बोल नही सकते है। यह बिल्ली ने अपने मालिक से कहा- 'क्या आप आ रहे हैं...' सुनकर मालिक के उड़े होश गये। यह वीडियो टीक- टोक की है जो मीडिया पर बिल्लियों का वीडियो को खूब पसंद किया जाता है। उनकी शैतानियां लोगों को खूब हंसाती हैं। लेकिन बिल्ली के इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। टिकटॉक पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है आपने कभी बिल्ली को बोलते हुए सुना है? शायद नहीं, टिकटॉक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बिल्ली को बोलते हुए दिखाया गया है।
बिल्ली मियांउ कर रही है, सुनने में लग रहा है कि जैसे बिल्ली पूछ रही है, वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली दरवाजे के बाहर खड़ी है और जैसे ही मियाउं करती हैं तो बिल्ली के मालिक को सुनाई देता है, 'क्या आप आ रहे हैं...' इतना सुनकर मालिक के होश उड़ जाते हैं और बिल्ली के पास आकर पूछता है, 'तुमने अभी क्या कहा?' इसी के साथ वीडियो खत्म हो जाता है।