1 साल के बच्चे की लगी लॉटरी, इनाम में जीते 7 करोड़ रुपये, एसे...


संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक साल की बच्चे मोहम्मद सलाह की जबरदस्त लॉटरी लगी है। बच्चे के पिता ने उसके नाम पर एक लॉटरी का टिकट खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चे ने 1 मिलियन डॉलर (करीब 7.1 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि जीती है। मोहम्मद सलाह के पिता रमीज रहमान दुबई ड्यूटी फ्री प्रमोशन में एक साल से भाग ले रहे हैं। रहमान ने टिकट नंबर 1319 को अपने बेटे के नाम से सीरीज 323 में ऑनलाइन खरीदा।

 

टिकट के लकी ड्रॉ की खबर मंगलवार को घोषित की गई। लॉटरी जीतने वाले सलाह के पिता रहमान कहते हैं,  “मैं इस खबर से बेहद खुश हूं और बेहतरीन प्रमोशन के लिए मैं दुबई ड्यूटी फ्री का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे बेटे का भविष्य अब अच्छी तरह से सुरक्षित है।  कई सारे भारतीय यूएई में लकी ड्रॉ में विनर रह चुके हैं। पिछले साल एक भारतीय किसान ने 4 मिलियन डॉलर जीते थे। दिलचस्प बात यह है कि उसने टिकट के पैसे पत्नी से उधार लिए थे। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को निकले लकी ड्रॉ में तीन अन्य लोगों ने लग्जरी गाड़ी ईनाम में जीता।