ये है दुनिया का अद्भुत पेड़, जो देता है 40 तरह के फल


नई दिल्ली। अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सैम वॉन ऐकेन इस पेड़ के जनक हैं। ये अद्भुत पौधा 'ट्री ऑफ 40' नाम से प्रसिद्ध है। इसमें बेर, सतालू, खुबानी, चेरी और नेक्टराइन जैसे अनेक फल लगते हैं। इस अनोखे पेड़ की कीमत लगभग 19 लाख रुपए है। खबरों के मुताबिक, जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं। इस वृक्ष को विकसित करने हेतु उन्होंने विज्ञान की मदद ली। जब उन्होंने न्यूयॉर्क राज्य कृषि प्रयोग में एक बगीचे को देखा, जिसमें 200 तरह के बेर एवं खुबानी के पौधे थे। दरअसल, वो बगीचा फंड की कमी से बंद होने वाला था, जिसमें अनेक पुराने व दुर्गम पौधों की प्रजातियां भी थी।

 

चूंकि प्रोफेसर का जन्म खेती से संबंधित परिवार में हुआ था, इसलिए उनकी दिलचस्पी भी खेती-बाड़ी में काफी थी। उन्होंने इस बगीचे को लीज पर ले लिया व ग्राफ्टिंग तकनीक की सहायता से उन्होंने 'ट्री ऑफ 40' जैसे पेड़ को उगाने में कामयाबी प्राप्त की। ग्राफ्टिंग तकनीक के तहत पौधा बनाने हेतु सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली सहित काटकर भिन्न कर ली जाती है। तत्पश्चात इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगा दिया जाता है। तत्पश्चात जुड़े हुई जगह पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर हेतु पट्टी बांध दी जाती है। तत्पश्चात टहनी धीरे-धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है व उसमें फल-फूल आने लगते हैं।

Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image