यहां 10 हजार ऊंटों को मारी जाएगी गोली, ये है बड़ी वजह...


ऑस्ट्रेलिया में ही 10 हजार जंगली ऊंटों को गोली मारने का आदेश दिया गया है। ये आदेश ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी नेताओं ने दिया है। जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल, आदिवासी नेताओं ने ये फैसला सूखाग्रस्त इलाकों में पीने का पानी बचाने के लिए किया है। पानी बचाने के लिए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में करीब 10 हजार जंगली ऊंटों को मारने का आदेश दिया है। यह काम बुधवार से शुरू किया जाएगा, जिसमें पेशेवर निशानेबाज हेलीकॉप्टर से ऊंटों का शिकार करेंगे। 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले कुछ आदिवासी समुदायों की शिकायत है कि जंगली ऊंट पानी की तलाश में उनके इलाके में आते हैं और उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसी शिकायत के बाद ऊंटों को मारने का फैसला लिया गया है। इसमें करीब पांच दिनों का समय लग सकता है।