थाईलैंड में प्लास्टिक बैन होने पर लोगों ने निकाले ऐसे जुगाड़


थाईलैंड। नए साल की शुरुआत में थाइलैंड में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया। यहां एक व्यक्ति दिन में औसतन आठ प्लास्टिक बैग का उपयोग करते हैं। ऐसे में पर्यावरण रक्षकों के लिए यह एक तरह की जीत थी। प्लास्टिक बैन होने पर लोगों ने उसकी जगह ऐसे समानों का उपयोग किया, जिसे देखकर किसी की भी हंसी निकल जाएगी। एक मेकअप आर्टिस्ट अचरीन प्रहौसरी ने अपनी मां से समान रखने वाली नेटवर्थ उधार ली और समान लिया। इसके साथ उन्होंने फोटो खिचवा कर शेयर किया।