तीन तलाक के बाद ससुर के पास पहुंची बहू तो ससुर ने...


नई दिल्ली। बिहार के बेतिया जिले में पत्नी से अप्रसन्न पति गुस्से में ससुराल पहुंचा एवं तत्पश्चात पत्नी को तीन तलाक दे दिया। खबर है कि ये मसला दहेज लेन-देन का था। दरअसल मामले में कहा गया है कि, बेतिया के साठी थाना अंतर्गत आने वाला धर्मपुर गर्म का एक युवक अपनी पत्नी से इसलिए नाखुश था कि उसे दहेज में 2 लाख रुपए की लालसा थी।

 

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ससुराल पैसा देने में असमर्थ था फिर दहेज में 2 लाख नगद नहीं प्राप्त होने से नाखुश पति ससुराल पहुंचा एवं पत्नी को तीन तलाक दे डाला।' खबर है कि पीड़िता स्वर्गीय नूरुद्दीन देवान की बेटी शहनाज खातून उर्फ सहबाज खातून का विवाह शमशाद आलम से हुआ था व शमशाद को दहेज में 2 लाख नगद नहीं मिला था।

 

इसी बात से नाखुश होकर शख्स ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे डाला। तत्पश्चात पीड़िता ने इसकी शिकायत जब अपने ससुर उस्मान देवान से की तो उसने बोला कि पहले हलाला करवाओ फिर दोबारा से विवाह करवा देंगे। इस बात को सुनकर महिला ने सीजेएम मनोरंजन झा के न्यायालय में अपने पति, ससुर, सास मजरुल नेसा, देवर इरशाद आलम तथा दूसरी पत्नी रुबिया खातून के विरुद्ध परिवाद दायर कर इंसाफ मांगा है।