सुब्रमण्यम स्वामी के बोल- 'लक्ष्मी जी का फोटो नोट पर छाप दो, संभल जाएगी अर्थव्यवस्था'

बीजेपी नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी (Dr Subramanian Swamy) ने केन्द्र सरकार को सलाह दी है कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए नोटों पर धन की देवी लक्ष्मी जी का चित्र छापा जाए. स्वामी ने कहा कि हिंदू और मुसलमानों डीएनए (DNA) एक ही है.



खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में एक आयोजन में शामिल होने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने अर्थव्यवस्था को लेकर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी के फोटो नोट पर छाप दो, संभल जाएगी अर्थव्यवस्था.' दरअसल इंडोनेशिया में नोटों पर भगवान गणेश (Lord Ganesh) की प्रतिमा छपी होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से स्वामी ने कहा कि 'मैं तो कहता हूं कि हमारे नोट पर भी लक्ष्मी (Laxmi) का चित्र होना चाहिए. गणपति विघ्नहर्ता हैं, लेकिन देश की करेंसी (Currency) को सुधारने के लिए लक्ष्मी का चित्र लगाया जा सकता है और किसी को इसमें बुरा नहीं लगना चाहिए.'

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को सुधारने के लिए नोटों पर लक्ष्मीजी की फोटो छापने के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही जवाब दे सकते हैं.

हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक
उन्होंने कहा कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक ही है. दोनों के वंशज भी एक ही हैं. इंडोनेशिया के मुसलमान मानते हैं कि हमारे वंशज एक ही हैं. स्वामी ने सवाल किया कि लेकिन इसे भारत का मुसलमान क्यों नहीं मान पाता. इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया के नोट पर गणेशजी की फोटो इस बात को प्रमाणित भी करती है.


समान नागरिक संहिता लाने की योजना
उन्होंने दावा किया कि निकट भविष्य में हम समान नागरिक संहिता भी लाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री का मन हो जाए तो 5 मिनट में यह भी हो जाएगा. संविधान के अनुच्छेद 44 में इसका उल्लेख है. उच्चतम न्यायालय ने 70 साल में 10 बार कहा होगा, लेकिन पिछली किसी सरकार ने कदम नहीं उठाये.


Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image