शादी के 4 साल बाद पत्नी ने खोला बड़ा राज, पति पति नहीं, बल्कि....


मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला में रहने वाले एक शख्स की शादी साल 2015 में हो गई थी, लेकिन उसकी पत्नी ने आज तक उसे अपनाया नहीं। शख्स का कहना है कि पत्नी उसे पति नहीं, बल्कि भाई मानती है। चार साल से पति इसी आस में है कि पत्नी कभी न कभी उसे अपना लेगी। परेशान होकर शख्स परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा और अधिकारियों से गुहार लगाई। पीड़ित शख्स ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी। हालांकि, पत्नी ने शादी के कुछ दिनों बाद ही बता दिया था कि उसने यह शादी अपने घरवालों के दबाव में की है।

 

उसने कहा कि वह किसी और से प्यार करती है, लेकिन शख्स ने इस आस में बैठा रहा ​कि पत्नी एक न एक दिन उसे स्वीकार लेगी। करीब तक नहीं आने देती है पत्नी-शख्स का कहना है कि पत्नी उसे करीब तक नहीं आने देती। दोनों में चार सालों में कभी भी पति-पत्नी जैसे संबंध ही नहीं बने। पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसे पति नहीं, बल्कि भाई मानती है और उसके साथ भाई जैसा ही व्यवहार भी करती है।

 

पीड़ित पति ने लगाई गुहार-परेशान होकर शख्स ने परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। यहां आवेदन देकर पत्नी को समझाने के लिए गुहार लगाई। परिवार परामर्श केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि युवक ने अपनी पत्नी को समझाने के लिए आवेदन ​दिया है। दोनों पक्षा को अगली पेशी पर फिर बुलाया है।