नशे में टल्ली दारोगा का VIDEO VIRAL, बोला- दोनों टाइम देसी घी में जलाता हूं दीये

पुलिस की गश्त टीम पीआरवी के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे खाकी एक बार फिर चर्चा में आ गई है.



रायबरेली. सरकार बदली, निजाम बदला, लेकिन ऐसा लगता है कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने ना बदलने की क़सम खा रखी है. प्रदेश में हर दिन खाकी को बदनाम करने वाली तस्वीरें सामने आ रही. जबकि यूपी पुलिस कई प्रकरण संज्ञान में लेने की बात कहकर सोशल मीडिया पर अपनी पीठ थपथपा लेती है. इस कारण वर्दी पर लगने वाले कलंक छूटने का नाम नहीं ले रहे हैं. जबकि ताजा मामला रायबरेली (Raebareli) का है, जिसमें एक दारोगा नशे लोगों से कह रहा है कि मैं नशा नहीं करता बल्कि दोनों टाइम देसी घी के दीये जलाता हूं.


साथी होमगार्ड के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल
यह मामला रायबरेली का है, जो कि कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र का है. यहां पुलिस की गश्त टीम पीआरवी के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे खाकी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. गुरुबख्शगंज थाने के पीआरवी यूपी 32 डीजी 1761 में तैनात दरोगा नशे में टल्ली था. गाड़ी से उतरते ही दरोगा खाकी वर्दी पहने होमगार्ड से उलझ गया.


अपने बचाव में जब होमगार्ड ने ग्रामीणों को बुलाया तो दारोगा नशे में झूलता हुआ गांव वालों से भिड़ गया. यही नहीं, दरोगा ने जमा लोगों को नेतागीरी करने से मना किया और उसके बाद बोला मैं नशा नहीं करता, बल्कि दोनों टाइम देसी घी के दीये जलाता हूं. इस मामले में थानाध्यक्ष गुरबख्शगंज कुंवर बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले होमगार्ड ने फोन किया था, लेकिन अब मामला शांत हो गया है ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है.



डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभारी जिला में पुलिस पर लगा बट्टा


लाख टके का सवाल ये है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले में पुलिस का ये हाल सरकार की छवि पर बट्टा लगा रहा है. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले गुरुबख्शगंज थाने के दारोगा का घूस मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ था जिस पर कार्रवाई करते हुए एसपी स्वप्निल ममगाईं ने उसे लाइन हाजिर कर दिया था. हालांकि इस कार्रवाई के बाद भी लग नहीं रहा गुरुबख्शगंज की पुलिस और डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी सुधरने की कोई कोशिश कर रहे हैं.