मुख्तार अब्बास नकवी देखेंगे फिल्म ''छपाक'', बोले- समय मिला तो जरूर जाऊंगा

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने फिल्म छपाक को लेकर बड़ा बयान दिया है। नकवी ने साफ शब्दों में कहा कि हम भी छपाक देखेंगे। हालांकि आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय मिला तो छपाक जरूर देखने जाऊंगा। गौरतलब है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक को लेकर देश में सियासत जारी है।





नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने फिल्म छपाक को लेकर बड़ा बयान दिया है। नकवी ने साफ शब्दों में कहा कि हम भी छपाक देखेंगे। हालांकि आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय मिला तो छपाक जरूर देखने जाऊंगा। गौरतलब है कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक को लेकर देश में सियासत जारी है। अभिनेत्री दीपिक पादुकोण के अचानक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जाने के बाद भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने ट्विटर पर बायकॉट छपाक नामक हैशटैग चलाया और फिल्म न देखने की बात कही।


वहीं, इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह लोकतांत्रिक देश है। कोई कलाकार ही क्यों, कोई भी सामान्य सा व्यक्ति कहीं भी जा सकता है, अपनी राय रख सकता है। आपको बता दें कि 5 जनवरी की देर शाम अचानक से 40-50 नकाबपोश गुंडों ने जेएनयू परिषद में छात्रों को बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद जेएनयू कैंपस में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैंया कुमार ने छात्रों को संबोधित किया तभी अचानक से कैंपस में दीपिक पादुकोण आ गईं। हालांकि उन्होंने इस दौरान कुछ भी नहीं कहा।