लद्दाख में ''चादर ट्रेक'' के दौरान फंसे 107 लोगों को वायुसेना ने बचाया, 9 विदेशी भी शामिल

केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को बचाने में मदद की, बचाये गये लोगो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। भारतीय वायु सेना ने लद्दाख के नवगठित नागरिक प्रशासन, सेना की इकाइयों और स्थानीय आपदा राहत टीमों के साथ किए गए बचाव अभियान के बारे में ट्वीट किया।





नयी दिल्ली। केंद्र शाषित प्रदेश लद्दाख में ‘चादर ट्रेक’ के दौरान फंसे 107 लोगों को बचाने में मदद की, बचाये गये लोगो में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने लद्दाख के नवगठित नागरिक प्रशासन, सेना की इकाइयों और स्थानीय आपदा राहत टीमों के साथ किए गए बचाव अभियान के बारे में ट्वीट किया।


भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, “भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने आज दोपहर फंसे अन्य ट्रेकर्स के साथ 9 विदेशी नागरिकों (02फ्रांसीसी और 07 चीनी) को सफलतापूर्वक हवाईमार्ग से निकाला गया। लद्दाख की एक बीमार महिला यात्री को वायुसेना के चिकित्सा कर्मियों द्वारा जमीन पर और उड़ान के दौरान आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।”


भारतीय वायु सेना ने अपने बयान में कहा कि इसके हेलीकॉप्टरों ने पिछले दो दिनों में 107 लोगों बचाया है। बयान में कहा गया, “भारतीय वायु सेना बचाव अभियान तब तक जारी रखेगा जब तक कि सभी फंसे हुए ट्रेकर्स, गाइड और पोर्टर्स को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल दिया जाता।”



Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image