नई दिल्ली। एक तरह जहां पूरे देश में CAA और NRC को लेकर काफी बवाला मचा हुआ है तो दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शाहीन बाग प्रदर्शन के विरोध में कुछ पोस्टर लगाए गए है जिसमें लिखा है, हिंदू धर्म में घर वापसी करो, CAA और NRC से छुटकारा पाओ। वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में ये पोस्टर लगवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,हिंदू समाज पार्टी के नेता रोशन पांडेय ने ये पोस्टर लगवाए हैं।
पोस्टर में बुर्का पहने महिलाओं के सिर पर भगवा साफा दिखाया गया है। साथ ही लिखा है, हिंदू धर्म में घर वापसी करो, CAA और NRC से छुटकारा पाओ। बता दें, इससे पहले शाहीन बाग में हिंदू विरोधी पोस्टर लगाए गए थे। विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।