यहां पर लोग कुत्तों को पेंट कर बना रहे हैं 'बाघ', ये है बड़ी वजह


नई दिल्‍ली। कर्नाटक में किसान बंदरों के आतंक से परेशान है। जिनसे बचने के लिए किसानों ने नई तरकीब निकाली है। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में लोग कुत्तों को पेंट करके 'बाघ' बना रहे हैं। उनके शरीर पर काले और पीले रंग के पेंट से धारियां बना देते हैं ताकि वे बाघ जैसे दिखें। वहां के लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं तो इसकी सबसे बड़ी वजह हैं बंदर। 

 

बंदरों के उत्पात से बचने के लिए लोगों ने ऐसी तरकीब निकाली है। दरअसल शिवमोगा जिले के नल्लुर गांव में लोगों ने अपने पालतू कुत्तों को पेंट कर बाघ जैसा रूप दे दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि आए दिन बंदर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। शिवमोगा जिले के किसान श्रीकांत गौड़ा ने अपनी कॉफी और सुपारी की फसल को बंदरों से बचाने के लिए अपने पालतू कुत्ते को रंग कर बाघ में बदल दिया।

 

गौड़ा ने अपने पालतू लैब्राडोर कुत्ते पर इस तरह से पेंट कर दिया कि वह हू-ब-हू बाघ जैसा लगे। तीर्थहल्ली ताल्लुका में स्थित नल्लूर गांव के किसान श्रीकांत गौड़ा ने इस बारे में बताया कि इससे पहले उन्होंने बाघ जैसे सॉफ्ट ट्वॉयज़ का भी इस्तेमाल किया था।