सौरव गांगुली के 'जख्मों' पर बेटी सना ने छिड़का नमक


मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान ओर बीसीसीआई के अध्‍यक्ष सौरव गांगुली को रविवार को भी काम करना पड़ रहा है। छुट्टी के दिन काम करने के दर्द को सौरव गांगुली ने फैंस के साथ शेयर किया और इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा, 'छुट्टी के दिन काम करने से मुझे नफरत है।

 

सौरव गांगुली के इस पोस्ट पर कई फैंस ने उनसे हमदर्दी जताई, वहीं कई लोगों ने कहा कि वो भी आपकी तरह हैं जो रविवार के दिन भी काम कर रहे हैं। हालांकि गांगुली की बेटी सना ने अपने पिता को जबर्दस्त कमेंट कर ट्रोल कर दिया। सना ने सौरव गांगुली के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, अंदाजा लगाइए कि कौन काम नहीं कर रहा है और 12 बजे तक बिस्तर पर है, अभी आगे जाना है पिताजी।' सना गांगुली ने ये कमेंट कर अपने पिता को चिढ़ाते हुए कहा कि वो तो रविवार को 12 बजे तक सो रही हैं, जिससे गांगुली के जख्मों पर नमक तो पड़ ही गया होगा।