पुलिसवाले ने भूखे शख्‍स के साथ बांटकर खाया खाना
तिरुअनंतपुरम। केरल पुलिस अफसर एसएस श्रीजीत का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उन्हें हीरो का टैग दे दिया है। यह वीडियो हड़ताल वाले दिन का है जिसमें एसएस श्रीजीत एक शख्स के साथ खाना बांटकर खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

 

स्टेट पुलिस मीडिया सेंटर के प्रवक्ता ने बताया- “पोस्टिंग के पहले तीन घंटे के दौरान करीब 25 हजार लोग इसे देख चुके थे। यह वीडियो उनके एक दोस्त ने शूट किया था जिसे पुलिस फ्राइंड्स ग्रुप में शेयर कर दिया गया था। राज्य के डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने बधाई के लिए उन्हें कॉल किया। श्रीजित ने कहा- जिस वक्त मैं खाने का पैकेट खोल रहा था तो मैंने देखा कि एक शख्स काफी करीब से देख रहा है। मुझे ऐसे लगा कि वह भूखा है। मैंने पहले पूछा कि क्या खाना चाहिए तो उसने कहा नहीं। उसके बाद मैंने कहा कि आओ साथ में खाते हैं।