खड़े-खड़े थक गई थी प्रेग्नेंट पत्‍नी, पति ने किया कुछ ऐसा...


सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में पति, अपनी गर्भवती पत्नी के साथ उसके चैकअप के लिए अस्पताल गया था। दोनों काफी देर से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पत्नी खड़े-खड़े थक गई थी। उसके पैर सुन्न होने लगे थे। पति ने आस-पास बैठे लोगों से सीट मांगी, लेकिन उन्होंने सीट देने से मना कर दिया। ऐसे में पति ने खुद को ही एक 'कुर्सी' में तब्दील कर लिया और पत्नी को अपनी पीठ पर बैठा लिया।

 

अब इंटरनेट की पब्लिक इस शख्स को दुनिया का सबसे प्यारा हसबैंड कह रही है! रिपोर्ट के मुताबिक, इस विडियो को उत्तर-पूर्वी चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के शहर हेगांग की पुलिस ने रविवार को शॉर्ट विडियो ऐप Douyin पर शेयर किया। जहां इसे 70 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह लम्हा अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

 

वीडियो में गर्भवती महिला खड़े-खड़े थक गई थी। जबकि पास ही कुछ नौजवान मोबाइल में नजरें गड़ाए सीट पर बैठे थे, लेकिन किसी ने उसे सीट ऑफर नहीं की। ऐसे में महिला के पति ने उसकी मदद के लिए खुद को एक 'कुर्सी' में तब्दील कर पत्नी को अपनी पीठ पर बैठा लेता है।