जवाबी कर्रवाई में हमास के ठिकानों को बनाया गया निशाना : इजरायली सेना


येरुसलम। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों ने गाज़ा पट्टी से रॉकेट दागे जाने का जवाब देते हुए क्षेत्र में हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट समूह के कई ठिकानों को निशाना बनाया है। आईडीएफ ने इससे पहले शनिवार को दावा किया था कि गाज़ा पट्टी से इजरायल की सीमा में तीन रॉकेट दागे गये जिनमें से दो को आयरन डोम एरियल डिफेंस सिस्टम असफल कर दिया।

 

आईडीएफ ने ट्विटर पर कहा, ''गाज़ा पट्टी से इजरायली शहरों पर तीन रॉकेट दागे गये जिसके जवाब में आईडीएफ के लड़ाकू विमानों और हेलिकॉप्टरों गाजा पट्टी में हमास हमास इस्लामिस्ट मूवमेंट के कई ठिकानों को निशाना बनाया।'' उल्लेखनीय है कि कई वर्षों से इजरायल और फिलिस्तान के बीच में वेस्ट बैंक और गाज़ा पट्टी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों देशों के बीच स्थिति तब और खराब हो गयी जब वर्ष 2018 मई में अमेरिका ने येरुसलम में दूतावास खोलने की घोषणा की।