लोकसभा में सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या कम होने का उल्लेख करते हुए पूछा कि 'सत्ता पक्ष कहां है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''दो कैबिनेट मंत्री हैं- डॉ हर्षवर्द्धन, मुख्तार अब्बास नकवी बैठे हैं। और सबका संरक्षण करने के लिये मैं बैठा हूं।''
नयी दिल्ली। लोकसभा में सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या कम होने का उल्लेख करते हुए पूछा कि 'सत्ता पक्ष कहां है।' शून्यकाल के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह अचानक अपनी सीट से उठे और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अपनी बात रखने की अनुमति मांगते हुए सदन में सत्ता पक्ष की सीटों की ओर इशारा किया।
सपा नेता ने पूछा, ''सत्ता पक्ष कहां है।'' इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''दो कैबिनेट मंत्री हैं.. डॉ हर्षवर्द्धन हैं, मुख्तार अब्बास नकवी बैठे हैं।'' बिरला ने कहा, ''और सबका संरक्षण करने के लिये मैं बैठा हूं।'' उस दौरान निचले सदन में दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर सत्ता पक्ष के करीब 60 और विपक्ष के लगभग 50 सदस्य मौजूद थे।