तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के एक किसान ने अपने खेत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया है और कहा कि वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हैं और उसे इसका फायदा भी मिला है। तिरुचिरापल्ली से करीब 63 किलोमीटर दूर इराकुडी गांव निवासी 50 वर्षीय किसान पी. शंकर द्वारा बनवाए गए इस मंदिर का उद्घाटन पिछले ही सप्ताह हुआ है। आठ वर्गफीट के इस मंदिर में टाइल्स लगी हुई हैं और लोगों के स्वागत के लिए पारंपरिक कोलम (रंगोली) भी बनाई गई है। इसके निर्माण पर करीब 1.2 लाख रुपये की लागत आई है।
पीएम मोदी की प्रतिमा के निर्माण में उनकी स्टाइल का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रतिमा में मोदी के पसंदीदा स्टाइल का चश्मा, सफेद बाल व दाढ़ी का पूरा खयाल रखा गया है। तिलकधारी इस मूर्ति के कुर्ते का रंग गुलाबी है और उसे ब्ल्यू रंग का शॉल ओढ़ाया गया है। मूर्ति के दोनों तरफ परंपरागत दीये जलाए गए हैं।