हैदराबाद की घटना पर मौन क्यों हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस

कांग्रेस नेता अमी याग्निक ने संसद परिसर में कहा कि हैदराबाद की जघन्य घटना पर प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं ? क्या यह सरकार महिलाओं को भूल गई है ? प्रधानमंत्री कोई कार्य योजना क्यों नहीं बनाते ?


नयी दिल्ली। कांग्रेस ने हैदराबाद में युवती के साथ बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोई बयान नहीं आने को लेकर सोमवार को सवाल किया और आरोप लगाया कि यह सरकार महिला विरोधी अपराधों को लेकर संवेदनहीन है। पार्टी नेता अमी याग्निक ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''यह सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है। लेकिन महिला विरोधी अपराधों पर संवेदनहीन रुख दिखाती है।''



उन्होंने सवाल किया, ''हैदराबाद की जघन्य घटना पर प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं? क्या यह सरकार महिलाओं को भूल गई है? प्रधानमंत्री कोई कार्य योजना क्यों नहीं बनाते?'' अमी ने कहा कि इस घटना पर महिला एवं बाल विकास मंत्री भी खामोश हैं जो दुखद है। कांग्रेस सांसद ज्योति मणि ने कहा कि सरकार को बातें करने की बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए।