अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। पति गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी-2' देखने पहुंचा। पत्नी को पता चला तो उसने सिनेमा हॉल में आकर जमकर बवाल काटा। खबर के मुताबिक, उनके एक परिचित का कॉल आया और बताया कि उनके पति सिनेमा हॉल में 'मर्दानी -2' देखने आए हैं। अचानक ही वहां पर उसकी पत्नी आ गई और उसने आव देखा ताव और अपने पति को पीटना शुरू कर दिया।
पत्नी अपने पति को कॉर्नर की सीट से घसीटते हुए हाल के बाहर ले गई और पुलिस को बुला लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम तीनों लोगों को थाने ले गई। हालांकि बेवफाई का अपराध नहीं होने की वजह से पुलिस भी असहाय थी और उसने समझाने के बाद तीनों को उनके घर भेज दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,नवरंगपुरा पुलिस ने बताया कि 'दबंग' बनी पत्नी को उसकी एक मित्र ने बताया कि उसका पति सिनेमा हाल में 'मर्दानी-2' देख रहा है।
इस पर आरोपी की पत्नी ने कहा कि इसमें बड़ी बात क्या है, इस पर उसकी मित्र ने कहा कि उसके पति के साथ एक महिला भी है। इतना सुनते ही पत्नी सिनेमा हाल पहुंच गई और उसने दूसरी महिला के साथ रोमांस कर रहे अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनेां की जमकर पिटाई की।