भगवान को ठंड से बचाने के लिए पहनाए स्वेटर, रजाई भी ओढ़ाई


वाराणसी। हर व्यक्ति सोचता है की वो इस ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपडे जरुर पहन ले, पर धर्म की नगरी काशी में भक्त अपने अलावा भगवान की भी चिंता में हैं, इसलिए उन्होंने भगवान को भी रजाई और कम्बलों से ढंक दिया है। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड से भगवान को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्हें ऊनी वस्त्र पहनाए जा रहे हैं। वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर में जहां देवता को रजाई ओढ़ाई गई है, वहीं उनके मूषक ने भी शॉल ओढ़ रखा है।

 

 यही नहीं शिव मंदिरों में शिवलिंग को भी शॉल लपेटी गई है। इस बारे में आचार्य समीर उपाध्याय का कहना है कि,'एक बार जब मूर्ति की "प्राण प्रतिष्ठा" कर उसकी स्थापना कर दी जाती है, तो भगवान को एक जीवित इकाई के रूप में माना जाता है और इसलिए इन्हें सर्दियों में ठंड से संरक्षित किया जाता है। वहीं अयोध्या में राम मंदिर में राम लला को एक कंबल से ढंक दिया गया है, क्योंकि उनकी मूर्ति खुले में है और हवा को गर्म रखने के लिए एक हीट ब्लोअर भी लगाया गया है। मथुरा और वृंदावन के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का विशेष ख्याल रखा जा रहा है, खासकर उनके लड्डू बाल गोपाल अवतार का, उन्हें ठंड से बचाने के लिए छोटे ऊनी स्वेटर और शॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image