भारतीय सीमा पार कर बांग्लादेश जाते हुए इस साल 300 बांग्लादेशी..


नई दिल्ली। भारत की तरफ से बांग्लादेश जाने के दौरान यात्रा दस्तावेजों की कमी के कारण 300 से ज्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। बॉर्डर गार्डस बांग्लादेश प्रमुख मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम ने रविवार को यह जानकारी दी। बीजीबी प्रमुख 49वें डीजी-स्तर के सीमा समन्वयक सम्मेलन में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के साथ एक ज्वाइंट रिकॉर्ड ऑफ डिस्कशन पर हस्ताक्षर के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। यह सम्मेलन 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित हो रहा है।


बीएसएफ के महानिदेश विवेक जौहरी भी इस संयुक्त प्रेस वार्ता में मौजूद थे। इस्लाम ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हम सीमा पार करने वाले लोगों को नियमित तौर पर पकड़ते हैं। ये बांग्लादेशी अनजाने में या कार्य के लिए भारत आते हैं।" भारत की तरफ से बांग्लादेश में 'अवैध' आव्रजकों को नियमित तौर पर धकेले जाने के सवाल पर बीजीबी डीजी ने कहा, "हम अवैध तौर पर सीमा पार करने वाले लोगों को नियमित तौर पर गिरफ्तार करते हैं।"


भारतीय विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई व बीएसएफ के जवानों के साथ-साथ भारतीय नागरिकों पर बांग्लादेशी अपराधियों के हमलों को रोकने सहित छह मुद्दों को बीएसएफ ने 49वें डीजी स्तरीय वार्ता में बीजीबी के साथ उठाया। द्विपक्षीय सीमा समन्वय सम्मेलन में बीएसएफ ने ट्रांस-बॉर्डर अपराधों जैसे जानवरों की तस्करी, फेक इंडियन करेंसी नोट व सोने की तस्करी रोकने को लेकर संयुक्त रूप प्रयासों पर बल दिया गया।