भारत की मुर्रा भैंस ने तोड़ा पाकिस्तान की भैंस का यह रिकार्ड


हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के लितानी वासी गांव किसान सुखबीर ढांडा की मुर्रा भैंस ने पंजाब में आयोजित एक प्रतियोगिता में 33.131 लीटर दूध देकर पाकिस्तान की भैंस का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। ढांडा की भैंस सरस्वती के पाकिस्तानी रिकार्ड तोड़े जाने पर गांव ही नहीं बल्कि समूचे राज्य में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।


यह रिकार्ड पहले पाकिस्तान की भैंस के नाम था जिसने 32.050 लीटर दूध दिया था।  यह भैंस अब पूरे देश में चर्चा का विषय है और इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। ढांडा ने बताया कि वह मुर्रा नस्ल की भैंसें पालते हैं। वह इसी माह सरस्वती को लेकर पंजाब के लुधियाना के जगरांव गांव में आयोजित डेयरी एंड एग्री एक्सपो में भाग लेने गए थे