अजीबो-गरीब रस्में - पान खिलाकर लड़कियों को भगा ले जाते हैं इस जगह के लड़के


हर राज्य, धर्म और समाज की शादी से जुड़ी कई तरह की परंपराएं होती है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी विवाह से जुड़ी कई अजीबो-गरीब रस्में हैं जिन्हें लोग आज भी निभाते है। भारत के मध्यप्रदेश के हरदा जिले में अजीबो-गरीब रस्में चल रही है। जिला मुख्यालय से तकरीबन 70 किलोमीटर दूर आदिवासी अंचल में स्थित 'मोरगढ़ी' गांव में हर साल दिवाली के एक सप्ताह बाद एक अनोखा मेला लगता है। 


इसमें बड़ी तादाम में आदिवासी युवक-युवतियां शामिल होते हैं। यहाँ के आदिवासी समाज में शादी की कुछ अलग ही प्रकार की रशम चल रही है। यहाँ के लोग लड़कियों को ठिठिया बाजार नामक इसी मेले में युवक और युवती अपने जीवनसाथी का चुनाव करते हैं। इसके लिए युवक और युवती एक-दूसरे को पान खिलाते है। जी हां, यहां पर परंपरा है जिसके तहत लोग अपनी पसंद का साथी चुनने के बाद पान खिलाते है। मोरगढ़ी गावं में वर्षों से यह परंपरा चली आ रही हैं।