आर्थिक मंदी से जल्द बाहर आएगा भारत : राजनाथ सिंह


न्यूयार्क। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक नरमी से कुछ हद तक INDIA प्रभावित हुआ है. हालांकि उन्हें भरोसा हैं कि देश जल्दी ही इस कठिन स्थिति से बाहर आ जाएगा। अमेरिका-भारत मंत्री स्तरीय वार्ता के लिए वाशिंगटन पहुंचे सिंह ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा शैक्षणिक संगठन एशिया सोसाइटी में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही।

 

मंत्री स्तरीय वार्ता वाशिंगटन में 18 सितंबर को होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल दुनिया भर में आर्थिक नरमी की चर्चा है। 'मैं भी स्वीकार करता हूं कि वैश्विक आर्थिक नरमी है और भारत भी इससे कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। लेकिन मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि भारत कुछ ही महीनों में इस कठित स्थिति से निकल आएगा।

रक्षामंत्री ने कहा कि यह कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है क्योंकि सरकार ने कई बड़े कदम उठाये हैं और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। सिंह ने कहा, वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद INDIA इससे प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि अन्य देशों के मुकाबले भारत की उपभोक्ता मांग तुलनात्मक रूप से बेहतर है। हम निश्चित रूप से इस कठिन स्थिति से बाहर आ जाएंगे। मंत्री स्तरीय वार्ता में सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जय शंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ओर रक्षा मंत्री मार्क एस्पर के साथ 18 दिसंबर को बातचीत होगी।