भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के अंदर एक भव्य राम मंदिर बनेगा। शाह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पूछा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि मामले को क्यों खींचने की कोशिश की।
पाकुड़। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के अंदर एक भव्य राम मंदिर बनेगा। शाह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पूछा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि मामले को क्यों खींचने की कोशिश की।
शाह ने सिब्बल से पूछा, “कांग्रेस नेता और एडवोकेट कपिल सिब्बल साहब ने कहा,'अभी मत चलाएं केस, बाद में चलाएं। क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द है?'” भाजपा अध्यक्ष पाकुड़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।