मुंबई। टाइट जींस पहनकर लॉन्ग ड्राइव पर गए दिल्ली के एक युवक को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हार्ट बीट और पल्स रुकने के साथ ही शरीर के अंग नीले पड़ गए। दिल्ली के रहने वाले 30 वर्षीय युवक सौरभ शर्मा ने टाइट जींस पहनकर आठ घंटे तक कार चलाई जिसकी वजह से रक्तसंचार प्रभावित हुआ और ब्लड क्लॉट (थक्का) बन गया।
इसके बाद बाएं पैर में दर्द होने के बावजूद उन्होंने उसे नजरअंदाज किया। इस बीच उन्होंने एल्कोहल का इस्तेमाल भी किया था। दो दिन बाद सीढ़ी चढ़कर ऑफिस पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर गए। इस वजह से उन्हें शालीमार बाग स्थिति मैक्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती होना पड़ा। ब्लड क्लॉट दूर करने की दवा देने व 45 मिनट तक सीपीआर (कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन) करने के बाद धड़कन व सांस की गति स्थिर हुई।