शिवराज का शिवसेना पर तंज, कहा- आधी छोड़ पूरी को धावे आधी मिले न पूरी पावे


नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र में शिवसेना-NCP और कांग्रेस के गठबंधन द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने में हो रही देरी को देखते हुए राज्यपाल ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया है। इस बीच एमपी के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने शिवसेना पर तंज कसा है। शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर के जरिये शिवसेना पर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि आधी छोड़ पूरी को धावे आधी मिले न पूरी पावे।

हालांकि, शिवराज सिंह चौहान ने इस पोस्ट में किसी ओर इशारा नहीं किया है, लेकिन इसे महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है।

 

शिवराज ने लिखा कि आधी छोड़ पूरी को धावे आधी मिले न पूरी पावे। बता दें कि इस सूक्ति का अर्थ होता है कि जो कुछ अपने पास है, उसी में संतोष करना चाहिए। लालच करने से जो कुछ पास है, उससे भी हाथ धोना पड़ता है। दरअसल, महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के बाद कुछ ऐसा ही शिवसेना ने किया है। इसी के चलते शिवराज की इन लाइनों को महाराष्ट्र की राजनीति से जोड़ा जा रहा है।