मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। बता दें कि सनी ने कुछ दिनों पहले मरमेड यानी कि जलपरी अवतार में एक बेहद हॉट फोटोशूट कराया। इस शूट में सनी लियोनी जलपरी के लुक में काफी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा भी कई मौकों पर सनी ने अपने उम्दा ड्रेसिंग स्टाइल और फैशन सेंस से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनायी है।
इसके साथ ही नीच का लुक उन्होंने बिलकुल जलपरी जैसा रखा है. बालों के साथ सनी ने ज्यादा प्रयोग नहीं किए हैं। बस एक तरह से बालों की साइड पार्टिंग कर बाल आगे की तरफ रखे हैं। इससे पहले एक दोस्त की वेडिंग पर उन्होंने एकदम खालिस पंजाबी लुक कैरी किया था। देखिए नीले रंग के पटियाला सूट और सिर पर चुनरी ओढ़े सनी लियोनी पक्की पंजाबन कुड़ी लग रही हैं।