पुलिस का एक चरित्र यह भी है, हमेशा पुलिस को देखकर आपके जेहन तरह-तरह के खयालात आते होंगे, यह तस्वीर देख कर यकीनन आपके जे़हन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा,और पुलिस का यह चरित्र देख कर आपको पुलिस प्रशासन पर फक्र भी महसूस होगा। आज सहारनपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश कर सबका दिल जीत लिया। SBD पुल पर एक बुजुर्ग व्यक्ति जो अपनी रिक्शा पर भारी लोहे का सामान ले जाने में असमर्थ था, वही से गुजर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. द्वारा अपने स्कॉट के पुलिस कर्मियों से बुजुर्ग व्यक्ति के रिक्शे को पीछे से सहारा देकर पुल पार कराया गया।
पुलिस ने पेश की इंसानियत की मिसाल