फेक न्यूज़ को रोकना बेहद जरूरी, नायडू बोले- यह भ्रम और दहशत का कारण बनती हैं

भारतीय महिला प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) के रजत जयंती समारोह में नायडू ने फर्जी और छेड़छाड़ की गई खबर को 'खतरा' बताया और कहा कि यह अक्सर अव्यवस्था, भ्रम और दहशत का कारण बनती हैं।





नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू ने 'फेक न्यूज़' के 'खतरे' पर चिंता जताते हुए बृहस्पतिवार को भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन से इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने पाठकों और दर्शकों को सूचना के प्रसार में निष्पक्षता और सटीकता बनाए रखने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।


भारतीय महिला प्रेस कोर (आईडब्ल्यूपीसी) के रजत जयंती समारोह में नायडू ने फर्जी और छेड़छाड़ की गई खबर को 'खतरा' बताया और कहा कि यह अक्सर अव्यवस्था, भ्रम और दहशत का कारण बनती हैं। उपराष्ट्रपति की ओर से जारी बयान में यह बाते कही गई।


उन्होंने कहा कि मीडिया पर यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वह न सिर्फ लोगों को सटीक जानकारी मुहैया कराए बल्कि लोगों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में भी जागरूक करे। उन्होंने भारतीय प्रेस परिषद और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन से सामूहिक प्रयास करके फेक न्यूज को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जाने की अपील की।