झारखंड में चुनावी पारा चढ़ा


झारखंड में चढ़ गया चुनावी पारा, गुमला और पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, विपक्षी दलों ने भी झोंक दी पूरी ताकत।


 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के डाल्टनगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राज्य में चुनावों की घोषणा होने के बाद पीएम मोदी की यह पहली रैली थी। पीएम मोदी ने 3 दिन पहले लातेहार में शहीद पुलिसवालों को अपनी श्रद्धांजलि भेंट की।


पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने सुशासन, समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नक्सलवाद से उबरने का काम किया है।