गुरू नानक देव पर लघु फिल्म 'स्कॉलर ऑफ द यूनिवर्स' रिलीज


बठिंडा। गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर उनकी आध्यात्मिक और फलसफे पर आधारित  एक फिल्म 'स्कॉलर ऑफ द यूनिवर्स' आज यहां रिलीज की गई जिसमें पंजाब के बठिंडा शहर के युवाओं और रंगमंच  कलाकारों ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं। स्टेजक्राफ्ट फिल्मस बैनर तले निर्मित लगभग तीन मिनट की इस लघु फिल्म का निर्देशन 19 वर्षीय युवा गुरनूर सिंह ने किया है। फिल्म में गुरू नानक देव दार्शनिकता और फलसफे की वर्तमान समय के साथ प्रासंगिकता दर्शाया गया है। 

 

फिल्म में जसप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, संदीप सिंह, सोनी गोयल, हैपी सोनी, हनी सांगर और बेअंत सीबिया ने विभिन्न भूमिका निभाई हैं। निर्देशक गुरनूर सिंह के अनुसार वह इससे पहले तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन बतौर निर्देशक उनकी यह पहली फिल्म है जिसकी कथा ब्रिटेन के लेखक चंद्रशेखर ने लिखी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि यह फिल्म गुरू नानक देव से संम्बद्ध करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिये रास्ता खोले जाने के समय जारी की गई है। फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है।