राज्य में नवगठित सरकार के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता अजित पवार ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया।
एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों ने जब उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना उसके बाद से शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी खबरें आने लगी। बैठक के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा।