राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी तथा कांग्रेस के छोटे सहयोगियों ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के विचार का समर्थन किया है।
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार को आकार देने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शीर्ष नेताओं की शुक्रवार को यहां बैठक हुई। बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि कल तीनों पार्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। चर्चा जारी है। कल हम यह भी तय करेंगे कि राज्यपाल से कब संपर्क किया जाए। पवार ने कहा की उद्धव के नाम पर तीनों दलों में सहमति बन गई है। उद्धव भी CM बनने के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि तीनों दलों में सरकार गठन के बारे में सकारात्मक चर्चा हुई। हम कई मुद्दों पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं, लेकिन बातचीत कल भी जारी रहेगी।
मुंबई में कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा कि आज की बैठक (कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी) अनिर्णायक थी। चर्चा कल भी जारी रहेगी।
इस बैठक में एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, संजय राउत (शिवसेना), अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, अजित पवार (राकांपा) हिस्सा शामिल हुए। राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे राज्य में गैर भाजपा सरकार बनाने को गति देने के मकसद से दक्षिण मुंबई के नेहरू केंद्र में विचार विमर्श में शामिल हो रहे हैं। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है। उपनगर बांद्रा से बैठक के लिए रवाना होने के दौरान खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि बैठक के बाद यह निर्णय किया जाएगा कि सरकार बनाने का दावा कब पेश किया जाए। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक न्यूनतम साझा कार्यक्रम और नई सरकार में तीनों दलों की हिस्सेदारी को अंतिम रूप दिए जाने को लेकर हो रही है।