अजीत पवार समेत वापस आएंगे एनसीपी के सभी विधायक: संजय राउत


महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद माहौल बदला-बदला नजर आ रहा है. शिवसेना प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि अजीत पवार धोखे  गाड़ी में डालकर से विधायकों को राजभवन लेकर गए थे, एक तरह से किडनैपिंग की. अजीत पवार के साथ रहे 8 विधायकों में से पांच विधायक वापस आ गए हैं.


राउत ने कहा कि तीन विधायक यहीं बैठे हैं, आप देख सकते हैं. धनंजय मुंडे से भी संपर्क हुआ है और अजीत पवार भी वापस आ सकते हैं. संजय राउत ने कहा कि हम ही सरकार बनाएंगे. ये जो सरकार सात बजे अंधेरे में बनी है, अंधेरे में सिर्फ पाप होता है.


महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने संजय राउत के बारे में कहा कि वे शिवसेना का बहुत नुकसान कर चुके हैं, अब उन्हें चुप रहना चाहिए. इस बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा- क्या चंद्रकांत पाटिल शिवसेना प्रमुख हैं, वो अपनी पार्टी पर ध्यान दें.