KBC में कंटेस्‍टेंट ने बताया टॉयलेट रोकने का ऐसा तरीका, अमिताभ हो गए हैरान


शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने डॉ. बिंदेश्वर पाठक से कहा कि कई बार ऐसा होता है कि आसपास कोई टॉयलेट नहीं होता. ट्रैफिक में फंसे होने के कारण लोग अपने प्रेशर को कंट्रोल नहीं कर पाते.


 


टॉयलेट प्रेशर रोकने का नायाब तरीका


शो में  डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने टॉयलेट प्रेशर को रोकने का एक नायाब तरीका भी बताया, जिसे सुनकर अमिताभ भी हैरान रह गए.


शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने डॉ. बिंदेश्वर पाठक से कहा कि कई बार ऐसा होता है कि आसपास कोई टॉयलेट नहीं होता और ट्रैफिक में फंसे होने के कारण लोग अपने प्रेशर को कंट्रोल भी नहीं कर पाते. ऐसे में उन्हें क्या करना चाहिए.


इस पर बात करते हुए बिंदेश्वर पाठक ने एक बहुत ही दिलचस्प तरीका बताया. उन्होंने बताया कि हाथ की सबसे छोटी उंगली की तरफ से एक्यूपंचर के तरीके से चौथी उंगली तक एंटी क्लॉक वाइस दबाएं. ऐसे एक स्कवॉयर को पूरा करते हुए अपनी हेथेली को कवरर करें और देखिएगा कि कोई भी अपना प्रेशर एक से डेढ घंटे तक रोक सकता है.


डॉ. बिंदेश्वर पाठक की ये तकनीक शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने भी अपनाई और साथ ही कहा कि अब मैं ट्रैफिक में इसका इस्तेमाल किया करूंगा.