मोबाइल पर कौन सा गेम खेल रहा है आपका बच्‍चा, यूं लगाएं पता

पिछले कुछ दिनों में देश के कोने-कोन से कई ऐसे मामले सामने आए, जहां पर किसी ने टिक टॉक चैलेंज को पूरा करने के लिए अपनी जान दे दी तो वहीं कईयों की मौत पबजी गेम के कारण हो गई.



नई दिल्ली: डिजिटल एडिक्शन, एक ऐसा शब्द है जो कि इंसान को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त है. आजकल लोग सोशल मीडिया एप्स से ऐसे घिरे हुए हैं कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता है. छोटा हो या बड़ा, लगभग हर कोई अपना ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर बिताता है.


सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फिल्म और वेब सीरीज देखने के लिए नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, टिक टॉक एप्स या पबजी जैसे गेमिंग एप्स में लोग इतने बिजी रहने लगे हैं कि ऐसा लगता है कि जैसे उनका दुनिया से कोई संबंध ही नहीं है. इन चीजों की बुरी लत इंसान को डिप्रेशन में ले जाती है और उसका परिणाम तो इससे ही निकाला जा सकता है कि टिक टॉक एप और पबजी जैसे गेम्स के कारण देश में अबतक कई बच्चे अपनी जांव गंवा चुके हैं.




पिछले कुछ दिनों में देश के कोने-कोन से कई ऐसे मामले सामने आए, जहां पर किसी ने टिक टॉक चैलेंज को पूरा करने के लिए अपनी जान दे दी तो वहीं कईयों की मौत पबजी गेम के कारण हो गई. बच्चों का इस तरह डिजिटली एडिक्टेड होना परिजनों में भय और चिंता पैदा करता है.



माता-पिता हमेशा ही अपने बच्चे पर निगरानी नहीं रख सकते हैं और यह मुमकिन भी नहीं है क्योंकि जब बच्चा बाहर जाएगा तो आप हमेशा उसके साथ नहीं हो सकते. ऐसे में परिजनों को जरुरत है कि वह यह चेक करें कि आपके बच्चा अगर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करता है तो यह पता लगाया जाए कि उसका पूरा दिन किन एप्स को यूज कर गुजरता है.


अगर आप अपने बच्चों को डिजिटल एडिक्शन से बचाना चाहते हैं तो आपको आज हम ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने बच्चे को डिजिटल एडिक्शन से बचा सकते हैं.


Android और IOS फोन में अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना लगभग समान ही है. तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि IOS के लिए क्या तरीका है.


1. सबसे पहले Settings में जाएं और Battery पर क्लिक करें.


2. Battery पर क्लिक करने के बाद उसमें आपको बच्चे के पूरे दिन की गतिविधि देख सकते हैं या फिर 7 से 10 दिन में उसने कौनसी एप ज्यादा इस्तेमाल की, वह भी देख पाएंगे.


3. आपका बच्चा कितनी देर तक किस एप पर समय गुजार रहा है उसका अंदाजा एप पर दिखने वाले परसेंटेज से लगा सकते हैं.


 


इसी तरह आप Android फोन इस्तेमाल करने वाले अपने बच्चे पर निगरानी रख सकते हैं.



  • Settings में जाएं. फिर Battery पर क्लिक करें और देखें कि आपके बच्चे ने कौनसा एप ज्यादा इस्तेमाल किया है.