तेजी से विकसित होते विकास खण्डों में खीरी का बिजुआ

लखीमपुर-खीरी - 


खीरी का बिजुआ ब्लाक, तेजी से विकसित होता खण्ड क्षेत्र
और कुछ पंचायतों ने तो इस ब्लाक में कमाल का विकास कार्य किया है


मटैहिया पंचायत का पलिया रोड से सटा सरकारी स्कूल, किसी अनहोनी के इंतजार में

 


पर्यावरण प्रेमी भदेड़ के प्रधान, वृक्ष जरूरी है यह संदेश

 

मटैहिया, कुंवरपुर कलां, भीरा, जगदेवपुर, बीबीपुर, सहसपुर, भदेड़, बांसी, रूरा सुल्तानपुर, करसौर, रामापुर, अलियापुर,  आदि ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जो विकास में अग्रणी हैं

इन पंचायतों में विकास कार्य इसलिए व्यापक स्तर पर हो रहा है कि यहां के मौजूदा ग्राम प्रधान बड़े जुझारू, कर्तव्यनिष्ठ और जनता से किए अपने वादों पर खरे उतरने वाले साबित हुए हैं

 

ऐसे ही एक प्रधान हैं मटैहिया पंचायत के इन्द्रजीत सिंह

इनकी कोशिशों से मटैहिया पंचायत में चौतरफा विकास हुआ है सड़कें, नाली, खड़ंजे, शौचालय, उज्जवला गैस, बिजली आदि की सुविधा सभी ग्राम निवासियों तक पहुंचाईं गई हैं, अधिकाधिक लोगों को आवास दिए गए हैं, किसान सम्मान निधि का लाभ दिलवाया गया है, 

सांसद विधायक ब्लाक प्रमुख आदि ने भले क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया, पर प्रधान इन्द्रजीत सिंह ने अपनी कोशिशों से गन्ना परिषद से दो सड़कों का निर्माण करवाया है

उनके अनुसार क्षेत्र में कई समस्याएं भी हैं पूरी ग्राम सभा में कहीं भी शमशान नहीं है जिससे लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है, शारदा नदी कटान की वजह से लोगों के बार बार पुनर्वसन होता है जिससे सुरक्षित जमीनों के खत्म हो जाने से पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र आदि का निर्माण नहीं हो सका है, एक प्राथमिक स्कूल तो मेन रोड के किनारे है उसकी बाउंड्री नहीं हो सकती इसलिए बच्चों पर भी खतरा मंडरा रहा है

 

इसी तरह बीबीपुर के प्रधान बलवंतसिंह की कोशिश है कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, वे अपनी पंचायत में गौशाला बनवाने हेतु प्रयासरत हैं लेकिन उपयुक्त जमीनों पर दबंगों का कब्जा है

 

इसी तरह देवरिया रड़ा के बहुत पुराने बहुत वरिष्ठ और बहुत सम्मानित प्रधान छोटेलाल मिश्रा, रूरा सुल्तानपुर के प्रधान प्रतिनिधि जगजीत सिंह , करसौर के ओमप्रकाश, आलियापुर के पंकज, बांसी के प्रधान आलोक, भदेड़ के प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र वर्मा, आशुतोष वर्मा ने तो राज्य सभा सांसद निधि से भी कई विकास कार्य कराए हैं 

   

इस तरह अन्य भी कई प्रधानों  ने भी  अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करवाए हैं और सभी प्रधानों का विकास को लेकर संघर्ष जारी है

 

प्रधान इन्द्रजीत सिंह                      प्रधान बलवंतसिंह