सड़क बनाई नहीं,‌ दुर्घटना क्षेत्र बना दिया
लखीमपुर-खीरी 

 

जिले के बिजुआ ब्लाक में शारदा नदी के तटीय इलाके में में एक पंचायत है पकरिया सल्लिहा, पिछले कई वर्षों पहले सूबे की सपा सरकार में एक विशेष निधि 'व्यापार विकास निधि' से एक सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो पकरिया गांव से लगभग दो किलोमीटर तक बननी थी जिसमें राधेनपुरवा आदि कई गांव दरियाबाद पंचायत तक जुड़ते हैं

 

पर किन्हीं कारणों से उस सड़क का कार्य  शुरू करने के साथ ही बंद कर दिया गया

क्षेत्र के मुरारी सिंह, श्यामल सिंह आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जब अधूरी छोड़ दी गई ‌‌‌सड़क का मामला उठाया गया तो शासन और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि उपरोक्त निधि में सरकार द्वारा फंड नहीं दिया जा रहा है इसलिए काम रुका पड़ा है

 

अब हाल यह है कि वर्षों पहले अधूरी छोड़ दी गई उस सड़क पर जगह-जगह पत्थरों के ढेर पड़े हैं रास्ता वाहन साइकिल तो बाद की बात पैदल चलने वालों के लिए भी खतरनाक स्थिति में पड़ा है, लोग अक्सर यहां दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं

 

जिम्मेदार अधिकारी टालू जवाब देते हैं, सांसद विधायक आंख मूंदे बैठे हैं, शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है


उल्लेखनीय सड़क का हाल