मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को दी स्वच्छता के बारे में जानकारी
वाराणसी दिनांक 7- 5-2019 को प्राथमिक विद्यालय हरहुआ में आंध्रा इंडिया के सौजन्य से स्वच्छता जागरूकता का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी द्वारा बच्चों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी बताया टिप्स किया विद्यालय का निरीक्षण
१- मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को हैंड वॉश करने के सही तरीके बताए गए।
२- प्राथमिक विद्यालय का शौचालय का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शौचालय स्वच्छ पाया गया
३-निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में लगे आर ओ वाटर का निरीक्षण किया गया जो सही पाया गया।
४- विद्यालय के कक्ष में लगे वॉल पेंटिंग की सराहना की गई।