अखिलेश ने कहा, भाजपा झूठ की नींव पर खड़ी है

जौनपुर (उप्र)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धन्नासेठों के चौकीदार  हैं। मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, इस चुनाव में भाजपा देश की सत्ता से बाहर होने जा रही है। भाजपा ने 2014 चुनाव के समय गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों से किये गये वायदे पूरे नहीं किये। उन्होंने कहा कि जनता को अब पूछना चाहिए कि 2014 के वादे क्या हुए । फिर मोदी वोट मांगने की हिम्मत नहीं जुटा सकेंगे। उन्होंने मोदी पर धन्नासेठों को मालामाल करने का आरोप जड़ा। साथ ही जीएसटी एवं नोट बन्दी के निर्णय को भ्रष्टाचार का जनक बताया। रक्षा सौदे की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। आज देश में आतंकवादी हमले हो रहे हैं और सरकार सेना के शौर्य को भुनाने में जुटी हुई है।


इसी जनसभा में अखिलेश ने कहा, भाजपा झूठ की नींव पर खड़ी है। हमारा गठबंधन उसकी नींव को हिला कर रख देगा। उन्होंने कहा, प्रदेश में गठबंधन की आंधी का अंदाजा भाजपा को शायद नहीं है।



Popular posts
सांप के काटने पर ये 2 इलाज जरूर पढ़ ले, ना जाने कब आपके काम आ जाए और जिंदगी बच जाए
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत
Image
फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
Image