पुलवामा पर अलग-थलग पड़ा पाक, जापान से मदद मांगने गया पाक को मिला ये जवाब


पुलवामा आतंकी हमले के बाद गुरुवार को जापान ने इसकी कड़ी निंदा की है। जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने कहा है कि पाकिस्‍तान को अपने देश में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करनी चहिए। जापानी विदेश मंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के लिए कहा है। इसके साथ ही जापान ने पाकिस्‍तान से संयम बरतने की भी नसीहत दी है। जापानी विदेश मंत्री का यह बयान ऐसे वक्‍त आया है, जब पुलवामा हमले के बाद पैदा हुए हालात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने जापान की अपनी यात्रा टाल दी थी। उन्होंने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो को फोन कर बताया कि मौजूदा हालात के चलते वह देश छोड़कर आने में असमर्थ हैं। उन्होंने कोनो से यह भी अनुरोध किया कि वह भारत के साथ तनाव को कम करने में मदद करें। बता दें कि कुरेशी 24-27 फरवरी के बीच जापान की यात्रा पर जाने वाले थे।


बता दें कि आतंकवादी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्‍तान के अंदर जैश-ए-मुहम्‍मद के मुख्‍यालय और प्रशिक्षण शिविरों को ध्‍वस्‍त करके 300 से अधिक आतंकी को मार गिराया। उनके कई ठिकानों को ध्‍वस्‍त कर दिया। अातंकी शिविरों पर हमले से बौखलाए पाकिस्‍तानी वायु सेना का विमान एफ-16 भारत की सीमा में घुसने का दुश्‍साहस किया, इससे भारतीय वायु सेना ने मार गिराया। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है। उसकी सभी अतंरराष्‍ट्रीय मंचों से निंदा हो रही है। उस पर उसके देश में सक्रिय आतंकी संगठनों को ध्‍वस्‍त करने की मांग तेज हो गई है।