नए मोदी, नया भारत, बाहर से Muscular और अंदर से Soft


Surgical Strike2 ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब पहले वाला soft state नरम देश नहीं रहा। Pulwama Terror Attack का करारा बदला लेने के लिए Indian Air Force की इस ऐतिहासिक एवं तसल्लीबख्श कार्रवाई ने New India की छवि को पुख्ता किया है। एक ऐसा New India नया भारत जो बाहर से सख्त है लेकिन अंदर से मुलायम है। देश की छवि के साथ इस Surgical Strike2 कार्रवाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शख्सियत को भी एक नया आयाम दिया है। देश के इतिहास में एक नया मोड़ paradigm shift साबित होने वाली इस सैन्य कार्रवाई ने पीएम मोदी को एक मजबूत नेता से दृढ़ इच्छाशक्ति वाले राजनेता के रूप में स्थापित कर दिया है।


Pulwama Terror Attack के 13वें दिन किए गए Surgical Strike2 के बाद हुए घटनाक्रम पर गहरी नजर डाले तो देश के इस बदलते हुए स्वरूप से रूबरू हुआ जा सकता है। देश की सैन्य ताकत वही है जो 10 साल पहले थी,लेकिन तब आतंकी हमलों के बाद हम वह नहीं करते थे, जो मोदी ने कर दिखाया।  26 फरवरी, 2019 का दिन हमेशा के लिए इस देश की सामूहिक याददाश्त में दर्ज हो गया है। मंगलवार की वह सुबह जब देश सोकर उठने के बाद रोजमर्रा की अफरा-तफरी में व्यस्त था कि एक ऐसी खबर आई जिसने उसे सामूहिक रूप से जश्न मनाने का मौका दे दिया। Pulwama Terror Attack में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने की इस खबर ने पूरे देश के मानस को यह यकीन दिला दिया कि निंदा और कड़ी निंदा का दौर गुजर चुका है।