कुछ भी ऐसा न हो जिससे दुश्मन को अंगुली उठाने का मौका मिले- पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश भर में करीब 15,000 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं, वॉलंटियर्स और समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने सेना पर भरोसा है। इसलिए यह आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए या दुश्मनों को हम पर अंगुली उठाने का मौका मिल जाए।


उन्होंने कहा कि इस समय देश की भावनाएं एक अलग स्तर पर हैं। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। दुनिया हमारी इच्छा शक्ति को देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा और सामर्थ्य का संकल्प लेकर हमारे जवान सीमा पर डटे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग पराक्रमी है। इसलिए हम सबको भी देश की खुशहाली और सम्मान के लिए दिन-रात एक करके काम करना होगा।