जानकीपुरम वार्ड तृतीय : शिक्षित- समर्पित, जनता व पार्टी के लिए लाभकारी पार्षद होंगे राकेश रावत (एडवोकेट)
लखनऊ : जानकीपुरम तृतीय वार्ड से क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति व जाने माने समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता राकेश रावत वार्ड की जनता के पुरजोर आग्रह पर चुनाव में उतरने का मन बना रहे हैं। 

राकेश रावत क्षेत्र के मूल निवासी उच्च शिक्षित एडवोकेट (बीए, एलएलबी, एमबीएल डिग्री धारक), पीढ़ियों से समाजसेवी, व भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। राजनीति और समाज सेवा राकेश रावत के खून में हैं, उनकी माता जी बसहा पंचायत की पूर्व में प्रधान रही हैं। राकेश रावत को जनसेवा, सरकारी सेवा विरासत में मिली हैं उनके दादा जी 'गजा मिस्त्री' नगर निगम में हेड मिस्त्री थे और परिवार में कई लोग सरकारी सेवा में रहे हैं, इसके साथ- साथ राकेश रावत परिवार सहित क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर 'बालाजी बसहा मंदिर' के सरंक्षण में हैं। राकेश रावत की माताजी के महिला सशक्तिकरण व सामाजिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई की तारीफ इंदिरा गांधी ने भी की थी।

जानकीपुरम तृतीय वार्ड में तमाम समस्याएं ही समस्याएं हैं। जानकीपुरम वार्ड तृतीय नया वार्ड है राकेश रावत के अनुसार यह करीब 70 फीसदी गांवों से निर्मित हुआ वार्ड है जिसमें समस्याएं ही समस्याएं हैं।शामिल किए गए गांवों के विकास की अपनी समस्या तो है ही वार्ड में जुड़ा शहरी हिस्सा जो ज्यादातर अनियमित कालोनियों और मकानों से बसा है, उसमें भी समस्याएं ही समस्याएं हैं। पूरा वार्ड जल निकासी और सीवर की समस्याया के साथ टूटी जर्जर सड़कें, जलभराव, गड्ढों और स्ट्रीट लाइटों के अभाव से ग्रस्त है। लोग बस गए हैं लेकिन बुनियादी जरूरतों से दूर हैं। 

भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और होश संभालते ही लोगों के सुख दुख में शामिल हो जाने वाले राकेश रावत ने अपने प्रयासों से वार्ड की जनता को उनकी बुनियादी समस्याओं से लगातार निजात दिलाने का कार्य किया है। वकील होने के नाते उन्होंने वार्ड के सैकड़ों लोगों की कानूनी मदद निशुल्क की है, अपने पैसे खर्च कर लोगों के केस- मुकदमे लड़े हैं कई गंभीर मामलों में फंसे गरीबों को जमानत दिलवाई है, लोगों को न्याय दिलवाया है। इसके अलावा राकेश रावत ने वर्षों से लगातार क्षेत्र के लोगों के हित में आवाज उठाई है, अपने प्रयासों से वे लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं व काम आ रहे हैं। अपने प्रयासों से उन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान करवाया है, खुद अपने खर्च से कई टूटे उबड़-खाबड़ रास्तों पर जलभराव दूर करने के लिए मलबा डलवाया है, स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं, पेयजल की समस्या दूर की है, इसके अलावा क्षेत्र में सफाई की समस्या दूर करने के लिए राकेश रावत ने अपने खुद के खर्चे पर लेबर लगा रखे हैं, वे गरीब कन्याओं के विवाह में मदद करते हैं कोरोना काल में हर जरूरतमंद तक राशन भोजन चिकित्सीय सहायता पहुंचाई है।

राकेश रावत और उनका पूरा संयुक्त परिवार (उनके परिवार की एकता व प्रेम लोगों के बीच एक मिसाल है, एक चौका चूल्हा।)  क्षेत्र के 'बालाजी बसहा मंदिर' का संरक्षक है, माताजी द्वारा दी गई जमीन पर जिस मंदिर की नींव रखी गई थी आज वो मंदिर पूरी शान से क्षेत्र में लोगों की आस्था का प्रतीक है। क्षेत्र के लोगों का मंदिर से बड़ा भावनात्मक लगाव है, मंदिर में दान व सेवा से पूरे साल में कई भंडारों का आयोजन होता है विशेष तौर से 7 फरवरी को हर साल मंदिर के स्थापना दिवस पर बहुत बड़ा भंडारा आयोजित किया जाता है और यह सब राकेश रावत व उनके परिवार की देख रेख में होता है।
राकेश रावत ने कहा कि अगर उनके समर्पण को देखते हुए उनकी पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो उन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। पार्षद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और विधायक योगेश शुक्ला के मार्गदर्शन से वार्ड को तत्काल जलभराव, सीवर, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, रास्ते आदि पर सकारात्मक सुधार कार्य करने की होगी। राकेश रावत ने पूरे आत्मविश्वास से दावा किया कि पार्टी के सहयोग से ऐसा पार्षद बन कर दिखाऊंगा कि वार्ड की जनता के साथ मेरी पार्टी भी मुझ पर गर्व करेगी।(विज्ञापन)

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )