फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : धर्म, सेवा, संघर्ष, समाधान और जन समर्पण की मिसाल हैं रामू दास कनौजिया उर्फ 'रामू'
लखनऊ : फजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड से जन जन में लोकप्रिय , हरदिल अजीज, कर्मठ व बेहद जुझारू व्यक्ति रामू दास कनौजिया उर्फ 'रामू' चुनाव मैदान में हैं। दाउदनगर के मूल निवासी रामूदास कनौजिया उर्फ रामू भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व भाजपा अनुसूचित मोर्चा, उत्तर मंडल - 4 के मंडल अध्यक्ष हैं। इसके साथ वे क्षेत्र के जाने माने समाज सेवक हैं, क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर के संरक्षक हैं। 

फजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड इस चुनाव के दौरान हुई परिसीमन से अस्तित्व में आया एक नया वार्ड है। इसमें शामिल किए गए शहरी व गांव के इलाके सभी बेहद पिछड़े व बुनियादी सुविधाओं की किल्लत से जुझ रहे हैं। वार्ड में शामिल किए गए अनियमित कालोनियां और मोहल्ले टूटी सड़कों जर्जर गलियों, स्ट्रीट लाइट खराब, बजबजाती नालियों जलभराव और कूड़े के ढेर से ग्रस्त हैं। यही हाल अविकसित गांवों का है। 
 
भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने और जनहित में संघर्ष करते रहने वाले समाज सेवक के नाते रामू दास कनौजिया उर्फ'रामू' ने वर्षों से लगातार क्षेत्र के लोगों के हित में आवाज उठाई है, अपने प्रयासों से वे लोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं व काम आ रहे हैं। अपने प्रयासों से उन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान करवाया है, खुद अपने खर्च से कई टूटे उबड़-खाबड़ रास्तों पर जलभराव दूर करने के लिए मलबा डलवाया है, करीब 150 स्ट्रीट लाइटें लगवाई है, पेयजल की समस्या दूर की है बहुत की नंदा फार्म कालोनी में बिजली की समस्या दूर करने के लिए ज्यादा क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर लगवाया, विधायक कोटे से सोडियम लाइटें लगवाई, इसके अलावा क्षेत्र में सफाई की समस्या दूर करने के लिए रामूदास कनौजिया उर्फ 'रामू' ने अपने खुद के खर्चे पर लेबर लगा रखे हैं, वे गरीब कन्याओं के विवाह में मदद करते हैं, कई कन्याओं का विवाह उन्होंने करवाया है और कई गरीब कन्याओं की शादी में उनके माता-पिता को निशुल्क टेंट उपलब्ध करवाया है ।
चूंकि वे क्षेत्र के प्रसिद्ध टेंट कारोबारी हैं। कोरोना काल में हर जरूरतमंद तक राशन भोजन चिकित्सीय सहायता पहुंचाई है।
इन सबके अलावा रामूदास कनौजिया उर्फ 'रामू' का एक धार्मिक संघर्ष का पहलू भी है। क्षेत्र के लोग बताते हैं कि श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर सैकड़ों साल पुराना जर्जर व जमींदोज मंदिर था, वर्षों पहले रामू दास कनौजिया उर्फ'रामू' के भाई को किसी ने स्वप्न में चेताया कि जिस पेड़ के नीचे वे विश्राम कर रहे हैं, वहां देव स्थान है, जब कई बार ऐसा स्वप्न आया तो रामूदास कनौजिया और उनके भाई ने उस जगह की खोदाई की जहां से सैकड़ों साल पुराना मंदिर व मूर्तियां मिलीं तभी रामू दास कनौजिया ने लोगों के सहयोग से वहां उस मंदिर का पुनर्निर्माण कराने का प्रयास शुरू किया लेकिन उनके अपने ही समाज के सैकड़ों लोगों ने उनके इस नेक कार्य का विरोध शुरू कर दिया, इधर ये सिर्फ दो भाई थे उधर इन का पूरा समाज था, लेकिन रामूदास कनौजिया ने बड़ी लड़ाई लड़ी बड़ा संघर्ष किया उन्हें स्थानीय निवासियों का सहयोग मिला और आज उसी संघर्ष की देन है कि उक्त जगह पर दर्शनीय श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर खड़ा है, और रामूदास कनौजिया उर्फ 'रामू' उसके संरक्षक हैं। मंदिर में उनके धार्मिक कार्यक्रम और मेले का आयोजन होता है, नामी गिरामी लोग भाग लेते हैं। 
रामूदास कनौजिया उर्फ 'रामू' ने कहा कि अगर उनकी पार्टी ने उनपर निष्ठा जताते हुए उन्हें टिकट दिया तो उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा। पार्षद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता होगी कि वे वार्ड को बुनियादी सुविधायों का लाभ तो तत्काल दिलाएंगे और साथ ही वार्ड के ग्रामीण क्षेत्र की 950 हेक्टेयर जमीन जो एलडीए ने अधिग्रहण की है उस भूमि के स्वामियों किसानों को उसका मुआवजा दिलवाएंगे।(विज्ञापन)

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )