शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
लखनऊ : शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय से जुझारू, कर्मठ व बेहद मेहनती व्यक्ति दिनेश कुमार रावत की पत्नी सुमन रावत चुनाव के मैदान में हैं।

सुमन रावत शिक्षित लोगों की मदद को तत्पर व समाज सेवी महिला हैं। उनके पति दिनेश कुमार रावत धावां गांव के मूल निवासी, उच्च शिक्षित व क्षेत्र के सफल व्यवसाई व्यक्ति हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता है। 

दिनेश कुमार रावत ने बताया कि उनका वार्ड तमाम समस्याओं से ग्रस्त है, जलभराव, टूटे रास्ते, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था से पिछड़ा वार्ड हैं इसके अलावा जो बड़ी समस्या है वह यह है कि उनके अनुसार टाटा मोटर्स में स्थानीय किसानों की 556 लोगों की जमीनें ली थीं पर आज तक उन्हें अपने वादे वह योग्यतानुसार न नौकरी दी और न मुआवजा दिया। 

समाज सेवक होने के नाते दिनेश कुमार रावत लगातार लोगों के सुख दुख में साथ हैं, पैसों से लेकर बुनियादी समस्याओं को दूर करने में भी वे लोगों की मदद करते हैं। उदाहरण के तौर पर पीडब्ल्यूडी ने बिना डायवर्जन सूचना के जब पुलिया तोड़ दी तो दिनेश कुमार रावत के विरोध के बाद तत्काल पुलिया सही करवा दी गई।

दिनेश कुमार रावत ने बताया कि अगर पार्टी और जनता का आशीर्वाद रहा तो पार्षद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता ही टाटा मोटर्स से वंचितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ना होगा। साथ ही वे सभी जरूरतमंदों तक सरकारी लाभ पहुंचाने का तत्काल प्रयास करेंगे।(विज्ञापन)

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )