लखनऊ: इंदिरा प्रियदर्शिनी वार्ड से आम आदमी पार्टी के नेता सईद सिद्दीकी इस बार अपनी किस्मत आजमाने के प्रयास में हैं।
वर्षों से समाजसेवा से जुड़े सईद सिद्दीकी ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों नालियों जलभराव कूड़ा निस्तारण व पेयजल आपूर्ति की बड़ी समस्या है। उन्होंने बताया कि शिवसिटी में एक भी स्ट्रीट लाइट सीवर व नालियां नहीं हैं, फरीदीनगर जहां से सभासद होते आए हैं, वहीं पर पेयजल आपूर्ति की बड़ी समस्या बनी हुई है। सईद सिद्दीकी ने कहा कि अगर मौका मिला तो वे क्षेत्र को सभी समस्याओं से मुक्त करने का प्रयास करेंगे!
(विज्ञापन)
===========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )